Uttar Pradesh: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

संभल के कुढ़ फतह गढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

संभल (उप्र), 10 मई : संभल के कुढ़ फतह गढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि कुढ़ फतह गढ़ थाना क्षेत्र के दारनी गांव के इरफान हुसैन नामक युवक ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं प्रवीण कुमार, योगेंद्र और बंटी ने सोमवार को इस संबंध में थाने में शिकायत की. यह भी पढ़ें : Taj Mahal: ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई टली, हड़ताल पर बार एसोसिएशन

मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करना) और 153 ए (लोगों के बीच दुर्भावना को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share Now

\