देश की खबरें | जोहोर कप में भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कप्तान होंगे उत्तम सिंह
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. फॉरवर्ड उत्तम सिंह 22 अक्टूबर से मलेशिया के जोहोर बाहरू में होने वाले सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत की जूनियर टीम के कप्तान होंगे ।
नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर फॉरवर्ड उत्तम सिंह 22 अक्टूबर से मलेशिया के जोहोर बाहरू में होने वाले सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत की जूनियर टीम के कप्तान होंगे ।
भारत ने 2019 में इस टूर्नामेंट में रजत पदक जीता था । इस बार उसका सामना आस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, मेजबान मलेशिया और गत चैम्पियन ब्रिटेन से होगा । कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन दो साल बाद किया जा रहा है ।
भारत के कप्तान उत्तम सिंह होंगे जो 2021 में जूनियर विश्व कप खेले थे और जकार्ता में 2022 में एशिया कप में सीनियर टीम के लिये भी पदार्पण किया ।
बॉबी सिंह धामी उपकप्तान होंगे । भारत को पहले दिन मलेशिया से खेलना है । इसके बाद 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से, 25 अक्टूबर को जापान, 26 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया और उसके दो दिन बाद ब्रिटेन का सामना करना है ।
राउंड रॉबिन चरण से शीर्ष दो टीमें 29 अक्टूबर को फाइनल खेलेंगी ।
भारत के कोच सी आर कुमार ने कहा ,‘‘ हमारी टीम काफी संतुलित है जिसमें से सात खिलाड़ी 2021 जूनियर विश्व कप टीम में थे और कुछ सीनियर टीम के साथ भी खेले हैं ।’’
टीम :
गोलकीपर : मोहित एचएस , अंकित मलिक
डिफेंडर : आमिर अली, शारदानंद तिवारी, रोहित, अमनदीप लाकड़ा, सिरिल लुगुन
मिडफील्डर : विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, अंकित पाल, पूवन्ना सीबी, अमनदीप, जॉनसन पूर्ति
फॉरवर्ड : उत्तर सिंह (कप्तान), अंगद बीर सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल, बॉबी सिंह धामी, सुदीप चिरमाको ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)