विदेश की खबरें | अमेरिका: यूटा के गवर्नर ने भारतीय राजदूत के साथ की बैठक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिका में यूटा के गवर्नर गैरी आर. हरबर्ट ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और दोनों ने यूटा तथा भारत के बीच बढ़ते संबंधों पर चर्चा की।

वाशिंगटन, 28 अगस्त अमेरिका में यूटा के गवर्नर गैरी आर. हरबर्ट ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और दोनों ने यूटा तथा भारत के बीच बढ़ते संबंधों पर चर्चा की।

भारत-यूटा के संबंध बहुआयामी और जीवंत है, जिसमें मजबूत सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संबंध शामिल हैं।

यह भी पढ़े | Donald Trump on Coronavirus Vaccine: कोरोना संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ट्रायल के अंतिम चरण में हैं तीन वैक्सीन, इस साल बाजार में आएगी.

संधू ने हरबर्ट से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘ हमारी व्यापारिक और आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा फार्मा एवं तकनीकी क्षेत्रों में तालमेल समेत यूटा के गवर्नर गैरी हरबर्ट के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। गवर्नर ने यूटा के भारतीय प्रवासियों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।’’

भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संधू और हरबर्ट ने व्यापार और निवेश में तालमेल और भारत-यूटा के बीच संबंध बढ़ने की संभावनाओं पर चर्चा की। ‘टाटा केमिकल्स’, ‘एसोसिएटेड कैप्सूल ग्रुप’ और ‘सैमी लैब्स’ जैसी भारतीय कम्पनियों ने यूटा में रोजगार सृजन और नवोन्मेष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़े | डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर नामांकन किया स्वीकार.

इसमें कहा गया, ‘‘ आईटी, स्वास्थ्य सेवा और प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र के विकास ने यूटा और भारत के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत किया है। वहीं सॉल्ट लेक क्षेत्र में भारतीय समुदाय का लगातार विस्तार हो रहा है।’’

भारतीय दूतावास ने कहा कि बैठक के दौरान, संधू ने राजस्थान के ऊर्जा विभाग और यूटा के गवर्नर के ऊर्जा विकास कार्यालय के बीच ऊर्जा नीति को बढ़ावा देने के लिए हुए रूपरेखा समझौते के महत्व को भी रेखांकित किया ।

निहारिका मानसी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\