पत्रकारों को निशाना बनाने के लिए ‘Spyware’ का दुरुपयोग करने वालों पर VISA प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका
प्रशासन की नीति उन लोगों पर लागू होगी जो पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, कथित असंतुष्टों, हाशिए पर रहने वाले समुदायों के सदस्यों या उन लोगों के परिवार के सदस्यों को भी निशाना बनाए जाने के लिए वाणिज्यिक ‘स्पाइवेयर’ के दुरुपयोग में शामिल रहे हैं जिन पर जासूसी के जरिए नजर रखी गयी.
प्रशासन की नीति उन लोगों पर लागू होगी जो पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, कथित असंतुष्टों, हाशिए पर रहने वाले समुदायों के सदस्यों या उन लोगों के परिवार के सदस्यों को भी निशाना बनाए जाने के लिए वाणिज्यिक ‘स्पाइवेयर’ के दुरुपयोग में शामिल रहे हैं जिन पर जासूसी के जरिए नजर रखी गयी.
अधिकारियों ने कहा कि वीजा प्रतिबंध उन लोगों पर भी लागू हो सकता है जो वाणिज्यिक स्पाइवेयर के दुरुपयोग को बढ़ावा देते हैं या उससे वित्तीय लाभ प्राप्त करते हैं.
विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नयी नीति की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका दमन को बढ़ावा देने, सूचना के मुक्त प्रवाह को प्रतिबंधित करने और मानवाधिकारों के हनन के लिए दुनिया भर में वाणिज्यिक स्पाइवेयर के बढ़ते दुरुपयोग से चिंतित है.‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘वाणिज्यिक स्पाइवेयर के दुरुपयोग से गोपनीयता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण तरीके से जुटने और सभा करने पर खतरा रहता है. यह भी पढ़ें : Delhi: दो सालों में सैकड़ों छापेमारी के बाद भी ED को कुछ नहीं मिला, AAP की मंत्री आतिशी ने लगाए आरोप
जासूसी के जरिए इस तरह से नजर रखकर अत्यंत गंभीर मामलों में मनमाने ढंग से व्यक्ति को हिरासत में लेना, अपहरण और न्यायेतर हत्याएं शामिल हैं.’’ बाइडन ने लगभग एक साल पहले एक और शासकीय आदेश जारी किया था जिसमें अमेरिकी सरकार द्वारा ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले’’ वाणिज्यिक स्पाइवेयर के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया था.