Child Shot Female Teacher: 6 साल के बच्चे ने कक्षा में महिला टीचर को मारी गोली, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

पुलिस ने कहा कि रिचनेक एलिमेंट्री स्कूल में गोलीबारी की घटना में हालांकि कोई छात्र जख्मी नहीं हुआ. न्यूपोर्ट न्यूज के पुलिस प्रमुख स्टीव ड्रीयू ने बताया कि शिक्षिका की उम्र लगभग 30 वर्ष है और गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Twitter)

पुलिस ने कहा कि रिचनेक एलिमेंट्री स्कूल में गोलीबारी की घटना में हालांकि कोई छात्र जख्मी नहीं हुआ. न्यूपोर्ट न्यूज के पुलिस प्रमुख स्टीव ड्रीयू ने बताया कि शिक्षिका की उम्र लगभग 30 वर्ष है और गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. हालांकि, दोपहर बाद तक उसकी स्थिति में सुधार आया. ड्रीयू ने पत्रकारों से कहा, ‘‘गोली चलने की घटना कोई दुर्घटना नहीं थी. छात्र और शिक्षिका एक-दूसरे को जानते थे तथा दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.’’

उन्होंने बताया कि बच्चा कक्षा में हथियार लेकर आया था और जांच अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसे यह हथियार कहां से मिला. पुलिस प्रमुख ने हालांकि, इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी. स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाले एक छात्र की मां जोसलिन ग्लोवर ने ‘वर्जीनिया-पायलट’ अखबार को बताया कि उसे स्कूल से संदेश मिला था कि एक व्यक्ति को गोली लगी है और एक अन्य को हिरासत में लिया गया है. यह भी पढ़ें : लंदन से बेंगलुरु जा रहे विमान में भारतीय मूल के ब्रितानी चिकित्सक ने बचाई शख्स की जान

ग्लोवर ने कहा, ‘‘इस संदेश से मेरा दिल बैठ गया. मैं यह सोचकर घबरा गई कि कहीं वह व्यक्ति मेरा बेटा तो नहीं है.’’ हालांकि, ग्लोवर का नौ वर्षीय बेटा कार्लोस उस समय भोजन अवकाश पर था. उसने बताया कि घटना के बाद स्कूल के बच्चे जोर-जोर से रो रहे थे. उधर, पुलिस प्रमुख ने इस बारे में नहीं बताया कि क्या अधिकारी बच्चे के माता-पिता के संपर्क में हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग घटना की जांच कर रहा है.

Share Now

\