अमेरिकी सांसदों ने दक्षिण चीन सागर में वियतनामी पोत डुबोने के लिए चीन की निंदा की
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इन खबरों पर पिछले सप्ताह चिंता व्यक्त की थी कि चीन ने दक्षिण चीन सागर के पार्सेल द्वीप क्षेत्र में मछलियां पकड़ने वाले वियतनामी पोत को डुबो दिया है।
वाशिंगटन, 14 अप्रैल अमेरिकी सीनेटरों के एक द्विदलीय समूह ने विवादित दक्षिण चीन सागर में वियतनामी पोत को डुबोने को लेकर चीन की निंदा की और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का ऐसे समय में किया गया ‘‘घोर उल्लंघन’’ करार दिया है जब दुनिया कुछ हद तक बीजिंग की ‘‘लापरवाही’’ से फैली कोविड-19 महामारी से जूझ रही है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इन खबरों पर पिछले सप्ताह चिंता व्यक्त की थी कि चीन ने दक्षिण चीन सागर के पार्सेल द्वीप क्षेत्र में मछलियां पकड़ने वाले वियतनामी पोत को डुबो दिया है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने कहा था कि दक्षिण चीन सागर में चीन के अवैध समुद्री दावों के मद्देनजर उसके द्वारा उठाए गए कदमों की कड़ी में यह एक अन्य घटना है।
सीनेटरों कोरी गार्डनर (रिपब्लिकन पार्टी), एड मार्के (डेमोक्रेटिक पार्टी), जिम रिश (रिपब्लिकन पार्टी) और बॉब मेनेंडेज (डेमोक्रेटिक पार्टी) ने सोमवार को एक संयुक्त बयान जारी किया।
गार्डनर ने कहा, ‘‘मैं दक्षिण चीन सागर में वियतनामी पोत डुबोने के चीन के कदम की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है और यह ऐसे समय में किया गया है जब दुनिया का ध्यान उस कोविड-19 संक्रमण को रोकने पर है जो कुछ हद तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) द्वारा तथ्यों को छुपाए जाने और लापरवाही के कारण फैला।’’
गार्डनर से अमेरिकी प्रशासन से सीसीपी के इस ‘‘निंदनीय व्यवहार’’ के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की।
रिश ने भी दक्षिण चीन सागर में मछलियां पकड़ने वाले वियतनामी पोत को डुबोए जाने और चीन की अन्य अवैध गतिविधियों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)