देश की खबरें | ईरान पर अमेरिकी हमलों से वैश्विक यात्रा में व्यवधान और उड़ानें रद्द

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पिछले सप्ताह के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के तीन परमाणु केंद्रों और सैन्य ठिकानों पर अभूतपूर्व बमबारी के आदेश के बाद ईरान ने पलटवार करते हुए कतर के अल-उदेद एयर बेस पर अमेरिकी सेनाओं पर सोमवार को मिसाइल हमला किया। इससे कुछ घंटे पहले ही कतर ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।

पिछले सप्ताह के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के तीन परमाणु केंद्रों और सैन्य ठिकानों पर अभूतपूर्व बमबारी के आदेश के बाद ईरान ने पलटवार करते हुए कतर के अल-उदेद एयर बेस पर अमेरिकी सेनाओं पर सोमवार को मिसाइल हमला किया। इससे कुछ घंटे पहले ही कतर ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।

अमेरिका तथा ब्रिटेन दोनों ने अपने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की थी।

इस क्षेत्र में अमेरिका की ओर से सप्ताहांत में किए गए हमलों के बाद से और ज्यादा तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस महीने की शुरुआत में इजराइल ने ईरान पर अचानक बमबारी करके युद्ध शुरू किया था, जिसका जवाब ईरान ने मिसाइल और ड्रोन हमलों से दिया।

जैसे-जैसे इजराइल और ईरान के बीच घातक हमले बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे क्षेत्र के कई हिस्सों में हवाई क्षेत्र और हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

हाल के दिनों में कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और कुछ विमानन कंपनियों ने सप्ताह के मध्य तक के लिए कुछ मार्गों पर अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं, खासतौर पर क़तर और संयुक्त अरब अमीरात में क्योंकि ये ईरान के बिल्कुल पास फारस की खाड़ी के उस पार स्थित हैं।

पश्चिम एशिया सबसे अधिक प्रभावित :

पश्चिम एशिया की विमानन कंपनियों को उड़ानें रद्द होने और देरी के कारण बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। विमानन कंपनी कतर एयरवेज ने कहा कि कतर में हवाई यातायात बंद होने के कारण उसकी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं।

विमानन कंपनी ने कहा, ‘‘विमानन कंपनी सरकार से जुड़े पक्षकारों और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर प्रभावित यात्रियों की सहायता कर रही है और जैसे ही हवाई क्षेत्र दोबारा खुलता है तो उड़ानों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।’’

इसने कहा, ‘‘ विमानों का संचालन दोबारा शुरू होने के बाद भी उड़ानों में देरी हो सकती है।’’

कतर एयरवेज ने कहा कि प्रभावित यात्रियों की सहायता के लिए हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अन्य प्रमुख हवाई अड्डों पर अतिरिक्त कर्मचारियों को भेज दिया गया है।

विमानन कंपनी ‘एमिरेट्स’ ने ईरान और इराक के लिए सभी उड़ानों को सोमवार 30 जून 2025 तक निलंबित कर दिया है, इसमें बगदाद और बसरा जाने वाली उड़ानें भी शामिल हैं। एमिरेट्स की कुछ अन्य उड़ानों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है, लेकिन वे निर्धारित समय अनुसार संचालित होंगी और युद्ध क्षेत्रों से काफी दूर के हवाई मार्गों का उपयोग करेंगी। कुछ उड़ानों में देरी भी हो सकती है।

यूएई की दूसरी राष्ट्रीय विमानन कंपनी ‘एतिहाद एयरवेज’ ने अबू धाबी और तेल अवीव के बीच सभी उड़ानों को 15 जुलाई तक निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उसने सोमवार और मंगलवार के लिए क्षेत्रीय उड़ानों को भी रद्द करने की घोषणा की है, जिनमें अबू धाबी से और अबू धाबी के लिए कुवैत, दोहा, दम्माम और मस्कट की उड़ानें शामिल हैं।

बहरीन की विमान सेवा ‘गल्फ एयर’ ने जॉर्डन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी थीं और अब इसने इस अवधि को 27 जून तक बढ़ा दिया है।

‘गल्फ एयर’ ने कहा, ‘‘अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गल्फ एयर क्षेत्र में हो रहे घटनाक्रमों पर करीबी नजर बनाए रखेगी और प्रभावित यात्रियों को समायोजित करने और वैकल्पिक मार्ग प्रदान करने के लिए अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम करती रहेगी।’’

कई अन्य विमानन कंपनियों ने भी उड़ानें रद्द और विलंबित की हैं।

सिंगापुर एयरलाइंस ने ‘‘पश्चिम एशिया की भू-राजनीतिक स्थिति की सुरक्षा के मूल्यांकन’ का हवाला देते हुए रविवार से बुधवार तक दुबई आने-जाने वाली कुछ उड़ानें रद्द कर दी हैं। इसी तरह ब्रिटिश एयरवेज ने भी बुधवार तक दोहा के लिए और वहां से आने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया है।

ब्रिटिश एयरवेज ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को दिए एक बयान में अपनी उड़ानें रद्द करने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। हम स्थिति की लगातार समीक्षा करते रहेंगे।’’

भारत की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि वह ‘‘क्षेत्र (पश्चिम एशिया) में सभी संचालन तथा उत्तर अमेरिका के ईस्ट कोस्ट और यूरोप से आने-जाने वाली उड़ानों’’ को अगली सूचना तक तुरंत बंद कर रही है।

इसने कहा कि उत्तरी अमेरिका से भारत आने वाली उड़ानों के मार्ग में परिवर्त किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में एयर इंडिया का एक विमान गुजरात के अहमदाबाद में दुर्घटना का शिकार हो गया था, जिसमें कम से कम 270 लोगों की मौत हो गई थी।

उड़ानों पर नजर रखन वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटअवेयर’ के अनुसार, पूरी दुनिया में मंगलवार तक कुल 243 उड़ानें रद्द हुई थीं। दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस सूची में सबसे ऊपर रहा, जहां भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11: 30 बजे तक आने-जाने वाली कुल 26 उड़ानें रद्द की गई थीं। एयर इंडिया ने भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11: 30 बजे तक कुल 25 उड़ानें रद्द की थीं। यह आंकड़ा किसी भी अन्य विमानन कंपनी की तुलना में सबसे अधिक है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\