देश की खबरें | यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित किए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए।

नयी दिल्ली, 11 जून संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए।

प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित की गई थी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, यूपीएससी ने परिणामों की घोषणा कर दी है और सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले सफल उम्मीदवारों के क्रमांक की सूची अपनी वेबसाइट पर साझा की है।

आयोग भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार - में सिविल सेवा परीक्षा वार्षिक रूप से आयोजित करता है।

बयान में कहा गया है कि उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा परीक्षा, 2025 और भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2025 की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद यानी अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही प्रारंभिक परीक्षा के अंक, ‘कट-ऑफ’ अंक और उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से आयोजित ‘स्क्रीनिंग टेस्ट’ के आधार पर भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची की भी घोषणा की है।

आयोग का नयी दिल्ली में शाहजहां रोड पर धौलपुर हाउस में अपने परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा केंद्र है। यूपीएससी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उम्मीदवार अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच सुविधा केंद्र पर जाकर या टेलीफोन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

सफल परीक्षार्थियों को आयोग की वेबसाइट पर 16 से 25 जून तक खोली जाने वाली एक समर्पित ‘विंडो’ के माध्यम से कुछ विवरण भरने को कहा गया है।

यूपीएससी ने कहा कि शुल्क से छूट प्राप्त उम्मीदवारों को छोड़कर, सफल उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025 में प्रवेश के लिए 200 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\