Uttar Pradesh: महिला पर अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंकने का आरोप, तीनों की मौत

पुलिस के अनुसार, ग्राम पजरा निवासी अमरजीत कोल के बच्चे आकाश (8), कृति (2) और अनु (1) की कुएं में गिरने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बचाव अभियान शुरू करते हुए कृति व अनु के शव को कुएं से बाहर निकलवाया, जबकि आकाश का शव काफी तलाश के बाद निकाला जा सका.

Uttar Pradesh: महिला पर अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंकने का आरोप, तीनों की मौत
Dead | Photo: PTI

मिर्जापुर (उप्र): मिर्जापुर जिले के संत नगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक महिला ने पति से विवाद के चलते कथित तौर पर अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंक दिया, जिससे तीनों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला ने खुद को भी आग लगा ली थी. हालांकि, वह बच गयी है.

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंकने की आरोपी चंदा के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. 1 More Accident In Odisha: ट्रेन हादसे के घायलों को अस्पताल ले जा रही बस का हुआ एक्सीडेंट, पिकअप वैन से टकराई

पुलिस के अनुसार, ग्राम पजरा निवासी अमरजीत कोल के बच्चे आकाश (8), कृति (2) और अनु (1) की कुएं में गिरने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बचाव अभियान शुरू करते हुए कृति व अनु के शव को कुएं से बाहर निकलवाया, जबकि आकाश का शव काफी तलाश के बाद निकाला जा सका.

पुलिस ने छानबीन में मिली जानकारी के हवाले से बताया कि घर पर अमरजीत की पत्नी चंदा अपने तीनों बच्चों के साथ रहती थी. पति-पत्नी के संबंध आपस में अच्छे नहीं हैं. अमरजीत पेशे से मजदूर है जबकि चंदा घर पर रहती है. पुलिस ने दावा किया कि दोनों में हमेशा विवाद होता रहता था, इससे ऊब कर महिला ने अपने तीनों बच्चों को कुएं में फेंक दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 26 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र तक बारिश; जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Amroha: यूपी के अमरोहा में गंगा में ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक, रील बनाते समय वीडियो हुआ वायरल

Mumbai: एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में दर्ज कराई एफआईआर, जांच शुरू

CG Police Expense Scam: क्या छत्तीसगढ़ पुलिस के पास सरकारी गाड़ियां नहीं हैं? 5 जिलों में दौड़ा दी किराए की 56 हजार गाड़ियां, ₹135 करोड़ का भरा बिल

\