
हमीरपुर, 10 जून उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक खड़े हुये डंपर से मजदूरों से भरी वैन टकरा गयी, जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक सभी मजदूर अमरोहा जनपद के बड़ा हसनपुर के गांव गंगा चोली से मजदूरी के लिये झांसी जा रहे थे। आज सुबह अपने गांव से वैन में सवार होकर सभी मजदूर झांसी के लिए जा रहे थे तभी मौदहा कस्बे में रास्ते में खड़े डंपर से वैन टकरा गयी, जिससे वैन में सवार सभी 10 मजदूर घायल हो गये।
घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल हमीरपुर पहुंचाया गया, जहां दो मजदूरों की उपचार के दौरान मौत हो गयी और आठ अन्य घायलों को कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान हो गयी है लेकिन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया व उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)