UP Road Accident: टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, आग लगने से आठ लोगों की मौत

बरेली जिले में बरेली-नैनीताल मार्ग पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई एक कार डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे कार में आग लग गई और आठ लोगों की झुलसने से मौत हो गई.

Road Accident (Photo Credit: ANI)

बरेली (उप्र), 10 दिसंबर : बरेली जिले में बरेली-नैनीताल मार्ग पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई एक कार डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे कार में आग लग गई और आठ लोगों की झुलसने से मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात बरेली-नैनीताल मार्ग पर दुभौरा गांव के पास एक लग्जरी कार का टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क की दूसरी तरफ पहुंच गई और वहां खड़े एक ट्रक से जा टकराई.

उन्होंने बताया कि इस टक्कर से कार में आग लग गई और उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्रभान ने घटना में एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. यह भी पढ़ें : Karnataka Suicide: कर्नाटक के एक प्राइवेट रिसॉर्ट में शख्स ने पत्नी सहित 3 साल के बच्चे के साथ की सुसाइड, शव बरामद- VIDEO

यह कार सुमित गुप्ता नाम के व्यक्ति की थी, जिसने इसे फुरकान नाम के एक व्यक्ति को दिया था. सूत्रों ने बताया कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\