UP: सामूहिक बलात्कार की झूठी सूचना देने पर दो लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बुधवार को बताया कि रजपुरा क्षेत्र के मौलनपुर गांव के निवासी संजू ने पिछली तीन नवंबर को थाने में सूचना दी थी कि उसकी पत्नी पिछली एक नवंबर को दीपावली पर जा रही थी.
संभल, 6 नवंबर : उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बुधवार को बताया कि रजपुरा क्षेत्र के मौलनपुर गांव के निवासी संजू ने पिछली तीन नवंबर को थाने में सूचना दी थी कि उसकी पत्नी पिछली एक नवंबर को दीपावली पर जा रही थी.
इसी दौरान उसके गांव के निवासी बिजलेश, उसके भाई शेर सिंह और संजू सहित चार लोगों ने उसकी पत्नी को गाड़ी में बैठाकर उससे सामूहिक बलात्कार किया. यह भी पढ़ें : Bengaluru Shocker: बेंगलुरु के BTM लेआउट में लड़की के साथ छेड़छाड़, VIDEO शेयर कर बताई आपबीती
उन्होंने बताया कि मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि संजू ने अपनी पत्नी की पिटाई की थी, जिसके बाद उसकी पत्नी कहीं और जाकर रुक गई. बाद में संजू उसे वापस लेकर आया था. पुलिस को गलत सूचना देकर गुमराह करने के आरोप में संजू ओर उसके भाई गोविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.