देश की खबरें | उप्र : आबादी वाले इलाके में घुसा बाघ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व से बृहस्पतिवार को एक बाघ निकलकर शहर के आबादी वाले इलाके में पहुंच गया जिसकी वजह से इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

पीलीभीत (उप्र), 11 जनवरी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व से बृहस्पतिवार को एक बाघ निकलकर शहर के आबादी वाले इलाके में पहुंच गया जिसकी वजह से इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

बाघ के आबादी वाले इलाके में घूमने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उप मंडलीय अधिकारी (सामाजिक वानिकी) अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि यह बाघ देर शाम शहर से सटे बीसलपुर रोड स्थित रूप पुर कृपा गांव में देखा गया। वह पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र से आया है। ऐसी संभावना है कि वह अपना रास्ता भटक गया है।

उन्होंने बताया कि जब इसकी घेराबंदी की गई तो वह पूरनपुर मार्ग पर जेपी बारात घर और नवरंग पेट्रोल पंप के पीछे खाली मैदान में पहुंच गया। वन विभाग की टीम के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

बाघ को देखकर मौके पर लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। हर कोई बाघ को कैमरे में कैद करने की कोशिश करता नजर आया।

श्रीवास्तव ने कहा कि फिलहाल यह बताना संभव नहीं है कि बाघ नर है या मादा और उसकी उम्र क्या है।

उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम निगरानी कर रही हैं और पुलिस भी सतर्क है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\