देश की खबरें | उप्र: बहराइच से पांच करोड़ रुपए मूल्य की स्मैक बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र से करीब पांच करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बहराइच (उप्र), सात अक्टूबर पुलिस ने बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र से करीब पांच करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शुक्रवार को कहा, ‘‘पुलिस के दल ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को सद्दाम हुसैन नाम के व्यक्ति के पास से 530 ग्राम स्मैक बरामद की और उसे गिरफ्तार कर लिया।’’
जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच करोड़ रुपए है।
कुमार ने बताया कि हुसैन बहराइच जिले के रामगांव थानांतर्गत रमवापुर गांव का निवासी है।
एएसपी ने बताया कि हुसैन के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि हुसैन से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर तस्करों के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)