देश की खबरें | उप्र : गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में छह लोगों ने की आत्महत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जनपद गौतम बुद्ध नगर में अलग अलग जगहों पर एक महिला सहित छह लोगों ने बीते 24 घंटे में आत्महत्या की है।

देश की खबरें | उप्र : गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में छह लोगों ने की आत्महत्या

नोएडा, 28 जून जनपद गौतम बुद्ध नगर में अलग अलग जगहों पर एक महिला सहित छह लोगों ने बीते 24 घंटे में आत्महत्या की है।

पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि कस्बा दादरी में रहने वाले अरमान की, इसी साल फरवरी में हिना (21 वर्ष) के साथ शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि रविवार की रात को हिना का शव उसके घर पर पंखे से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

कुमार ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले गौरव (27 वर्ष) पुत्र शिव शंकर ने शनिवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना ईकोटेक -3 क्षेत्र के हल्द्वानी गांव में रहने वाले वीरपाल सिंह पुत्र नामकरण ने रविवार को अपने घर पर फांसी लगा ली। उन्होंने यह भी बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के गगन विहार कॉलोनी में रहने वाले सतवीर सिंह (45 वर्ष) पुत्र नत्थू सिंह ने भी अपने घर पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। कुमार ने बताया कि थाना फेस-2 छेत्र में रहने वाले चंचल सिंह (43 वर्ष) पुत्र धीरेंद्र सिंह ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।

उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एक आवासीय सोसायटी की 15वीं मंजिल से कूद कर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। पुलिस की जांच में पता चला है कि 62 वर्षीय नरेश सैनी दिल्ली में रहते थे और कैंसर से पीड़ित थे। वह अपने बेटी दामाद से मिलने यहां आए थे और रविवार की सुबह उन्होंने 15वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी।

इस बीच नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में रहने वाले धनंजय राजपूत (36 वर्ष) पुत्र बी पी सिंह ने पारा का सेवन कर आत्महत्या करने कर प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Kick Day 2025 Wishes: किक डे पर दोस्तों-करीबियों को इन फनी हिंदी WhatsApp Messages, Quotes और Facebook Greetings के जरिए दें बधाई

Zimbabwe vs Ireland, 2nd ODI 2025 Match Winner Prediction: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी आयरलैंड, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

15 February 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में गुजरात जाइंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 16 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

\