सुल्तानपुर (उप्र), 7 जून : लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर एक ई-रिक्शा पर गिर गया जिससे ई-रिक्शा ड्राइवर समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई. पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा पर सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा ड्राइवर समेत दो लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. उनकी गंभीर हालत देखते हुए दोनों को वहां से राजकीय मेडिकल कालेज रेफर किया गया. इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई.
पुलिस ने इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही शुरू की. यह घटना लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दकही बाईपास पर सुबह करीब 9:30 बजे उस समय घटी जब सवारियों से भरा ई-रिक्शा जा रहा था. तभी तेज गति से आ रहा एक स्कॉर्पियो वाहन डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में आ गया और उसने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. यह भी पढ़ें : Aaditya Thackeray Attacks on BJP: वे आपके साथ सरकार बनाएंगे, फिर आपकी पार्टी तोड़ने की कोशिश करेंगे; आदित्य ठाकरे का बीजेपी पर तीखा हमला (View Tweet)
पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुसलाम ने कहा कि अधेड़ मृतक की पहचान गुरुदीन निषाद (55) और ई-रिक्शा चालक की पहचान राजेश (40) के रूप में हुई है, जबकि 62 वर्षीय तीसरे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है.