UP: आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, 4 अन्‍य झुलसे

जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी तथा एक मासूम सहित चार झुलस गए.

आकाशीय बिजली (Photo Credit : Pixabay)

बलिया, (उत्तर प्रदेश) 20 सितम्बर : जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी तथा एक मासूम सहित चार झुलस गए.

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सराय भारती गाँव में कृष्णा राजभर (20 साल) सोमवार की शाम गाँव के ही एक मंदिर के बाहर बैठा हुआ था, कि तभी आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया .घटना के बाद कृष्णा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रसड़ा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . यह भी पढ़ें :Maharashtra Horror: कुत्ते ने खाया मटन तो पिता ने खोया अपना आपा, बेटी को मार दी गोली, हुई मौत

उधर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बधू बांध गांव में एक अन्‍य घटना में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से आजाद (4 साल), सविता (35 साल), सुशीला (25 साल) और आशा (33 साल) झुलस गए. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , रसड़ा में भर्ती कराया गया है.

Share Now

\