देश की खबरें | उप्र : भदोही में वृद्ध दंपति को सप्ताह भर 'डिजिटल अरेस्ट' रखकर 15 लाख रुपये की ठगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पिपरीस निवासी एक वृद्ध दंपति को एक सप्ताह तक 'डिजिटल अरेस्ट' रखकर 15 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
भदोही, 24 मई उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पिपरीस निवासी एक वृद्ध दंपति को एक सप्ताह तक 'डिजिटल अरेस्ट' रखकर 15 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 'डिजिटल अरेस्ट' होने की घटना 21 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच की है।
उन्होंने बताया कि 70 वर्षीय शीतला प्रसाद यादव के मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने से सीबीआई अधिकारी नरेश गोयल बताया और यादव से कहा कि उनके बैंक खाते से करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है।
पुलिस अधीक्षक मांगलिक के मुताबिक उस व्यक्ति ने शीतला प्रसाद को गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए उनके बैंक खाते के विवरण की जानकारी ली और उनसे 9,85,000 रुपये आरटीजीएस के जरिये राजस्थान के खिन्नवसार नगर के पंजाब नेशनल बैंक में महेंद्र नाम के व्यक्ति के खाते में डलवाए।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उस व्यक्ति ने शीतला प्रसाद की पत्नी के खाते में जमा 5,10,000 रुपये कानपुर जिले के किदवई नगर में यूको बैंक में रेहाना राइन नाम की महिला को आरटीजीएस करने को कहा जिस पर उन्होंने इस रकम को भी 28 अप्रैल को भेज दिया।
मांगलिक ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में साइबर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)