Uttar Pradesh: मथुरा में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद के कोसीकलां क्षेत्र में बड़ा अभियान चलाते हुए पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में अवैध असलहे व उपकरण बरामद किए हैं.
मथुरा (उप्र), 14 जनवरी : उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद के कोसीकलां क्षेत्र में बड़ा अभियान चलाते हुए पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में अवैध असलहे व उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने मौके से गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पहले ही कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने चुनाव पूर्व अपराधियों एवं अवैध शस्त्र आपूर्तिकर्ताओं की तलाश में की गई छापामारी के दौरान यह कार्रवाई की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि छाता एवं शेरगढ़ थानों की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शाहपुर क्षेत्र में यमुना खादर में अवैध असहले बनाते समय ही छापा मारकर आधा दर्जन अभियुक्तों को दबोच लिया. यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हुई, घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी
इनके कब्जे से दो दर्जन तमंचे, एक बंदूक, एक अधबनी बंदूक के अलावा 15 कारतूस समेत भारी मात्रा में असलहे बरामद किए गए. पुलिस ने मौके से हथियार बनाने के कई प्रकार के उपकरण बरामद किए गए हैं.