देश की खबरें | उप्र : कार नहर में गिरी, दो लोगों की मौत, चालक ने तैरकर बचाई जान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. घने कोहरे के कारण जालौन में चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के चलते एक कार नहर में जा गिरी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई जबकि चालक ने तैरकर अपनी जान बचाई।
जालौन (उप्र), 31 दिसंबर घने कोहरे के कारण जालौन में चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के चलते एक कार नहर में जा गिरी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई जबकि चालक ने तैरकर अपनी जान बचाई।
पुलिस के मुताबिक, कोतवाली जालौन के गांव धनोरा निवासी आनंद कुमार ने बताया कि वह कार से शनिवार सुबह लगभग नौ बजे गांव के ही निवासी बांके बिहारी (30) एवं सुमित कुमार (25) को लेकर जालौन जा रहे थे।
कुमार ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उनकी कार नारायणपुर के पास नहर की पटरी पर पहुंची, तो घना कोहरा था और गहरे गड्ढे के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी।
पुलिस के मुताबिक, चालक आनंद ने तैरकर अपनी जान बचाई, और आसपास जा रहे ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से बांके बिहारी को गहरे पानी से बाहर निकाल लिया गया किंतु सुमित पानी के तेज बहाव में बह गया।
इलाज के लिए बांके बिहारी को अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को गहरे पानी से निकाल लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया गोताखोरों की मदद से घटनास्थल से काफी दूर सुमित के शव को भी बरामद कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)