देश की खबरें | उप्र उपचुनाव : मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में दो समूह भिड़े
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान बुधवार को ककरौली गांव में दो समूह आपस में भिड़ गए और पथराव किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुजफ्फरनगर (उप्र), 20 नवंबर मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान बुधवार को ककरौली गांव में दो समूह आपस में भिड़ गए और पथराव किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और ‘हल्का बल’ प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।
सिंह ने कहा, ‘‘स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।’’
हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टकराव का कारण क्या है?
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार मोहम्मद अरशद ने संवाददाताओं से कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के ककरौली इलाके में मतदान प्रतिशत कम रहा।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पुलिस मतदाताओं को परेशान कर रही है, उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दे रही है। वे लोकतंत्र के इस पर्व के दौरान लोगों से दुश्मनों की तरह व्यवहार कर रहे हैं।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘यह लोगों का चुनाव नहीं है, यह सरकार का चुनाव है।’’
अरशद ने कहा कि पुलिस ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुम्बुल राणा ने भी आरोप लगाया कि पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोकने के लिए उनके पहचान पत्र की जांच के नाम पर परेशान कर रही है।
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की उम्मीदवार मिथलेश पाल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से लोगों को ‘‘फर्जी मतदान’’ के लिए बुलाए जाने के बारे में जानकारी मिली है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इन लोगों को मदरसों और स्कूलों में ठहराया गया है।’’
पाल ने यह भी दावा किया कि ‘‘बुर्का पहनी महिलाओं’’ द्वारा फर्जी मतदान किया जा रहा है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणी कि पुलिसकर्मियों को मतदाताओं के पहचान पत्र नहीं जांचने चाहिए, इस पर पाल ने कहा कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए उन्हें निश्चित रूप से इसकी जांच करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘यह सब पुलिस के ‘लचीले रवैये’ के कारण हो रहा है। हमने शिकायत की है, लेकिन पुलिस फिलहाल कुछ नहीं कर पा रही है।”
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
सं जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)