Threat To Sanjay Seth: केंद्रीय मंत्री को रंगदारी की धमकी, दिल्ली पुलिस और झारखंड के डीजीपी को जानकारी दी

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को कहा कि उन्हें फिरौती के लिये धमकी मिली है और उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पुलिस और झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को जानकारी दी है.

Sanjay Seth (img: tw)

रांची, 7 दिसंबर : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को कहा कि उन्हें फिरौती के लिये धमकी मिली है और उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पुलिस और झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को जानकारी दी है. सेठ ने कहा कि शुक्रवार को उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से संदेश आया जिसमें 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. संदेश भेजने वाले कथित तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है.

रांची से लोकसभा सांसद ने यहां कहा, ‘‘मैंने इस संबंध में शुक्रवार को ही दिल्ली पुलिस और झारखंड के डीजीपी को जानकारी दे दी है. एक पुलिस उपायुक्त समेत दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मुझसे मिलने आए और मैंने उन्हें जानकारी दे दी है.’’ सेठ ने कहा कि वह ऐसी चीजों को लेकर चिंतित नहीं हैं. रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा, “मुझे आज सुबह पता चला कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को धमकी भरा संदेश दिया गया है और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसे तत्वों को बेनकाब करना चाहिए.” यह भी पढ़ें : छह बांग्लादेशी घुसपैठियों को पड़ोसी देश के अधिकारियों को सौंपा गया: हिमंत

सिंह ने कहा, ‘‘मैं राज्य सरकार से केंद्रीय मंत्री को उचित सुरक्षा प्रदान किए जाने का अनुरोध करता हूं.’’ कांग्रेस की झारखंड इकाई के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने इसे गंभीर मामला बताया और केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस पर गौर करने का आग्रह किया. सिन्हा ने कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. उसे अपनी एजेंसियों को सक्रिय करना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि इस तरह की घटना के पीछे कौन है.’’

Share Now

\