केंद्रीय मंत्री आठवले ने गोवा में एससी व एसटी के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग की

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की और उनके समक्ष राज्य में अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने समेत विभिन्न मांगें रखीं।

Ramdas athawale

पणजी, 10 अक्टूबर: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की और उनके समक्ष राज्य में अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने समेत विभिन्न मांगें रखीं. आठवले ने पोरवोरिम स्थित मंत्रालय में मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की. भेंट के बाद आठवले ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मांग की है कि एससी और एसटी समुदायों के लिए आरक्षण को मौजूदा दो प्रतिशत से बढ़ाकर पांच फीसदी किया जाए तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर ने सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की थी.

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि पोरवोरिम में प्रस्तावित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर भवन की आधारशिला इस साल छह दिसंबर से पहले रखी जानी चाहिए. आठवले ने कहा, “राज्य सरकार को एससी और एसटी के उन लोगों को संपत्ति का स्वामित्व देना चाहिए जिनकी संपत्ति गोवा में मंदिर समितियों की संपत्ति के हिस्से के रूप में शामिल हैं. इन समुदायों के लोगों को राज्य में खेती के लिए जमीन उपलब्ध करायी जानी चाहिए.”

उन्होंने कहा कि गोवा में जाति आधारित गणना की जाना चाहिए. मंत्री ने कहा, “ मैंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि एससी/एसटी समुदाय के वास्ते वित्त विकास निगम के लिए अलग से प्रावधान किए जाएं.’’ आठवले ने यह भी कहा कि राज्य में अलग से एससी कल्याण विभाग गठित किया जाना चाहिए और इसके लिए विशेष बजटीय प्रावधान हों.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\