देश की खबरें | केंद्रीय बजट समाज के सभी तबकों का सशक्तीकरण सुनिश्चित करनेवाला : नकवी

कानपुर (उप्र), छह फरवरी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि ‘केंद्रीय बजट 2021-22’ समाज के सभी तबकों का सशक्तीकरण सुनिश्चित करनेवाला और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का द्योतक है।

उन्होंने कहा कि बजट जरूरतमंद तबकों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक सशक्तीकरण के संकल्प से भरपूर है।

वह यहां ‘केंद्रीय बजट 2021-22’ संबंधी गोष्ठी में शामिल होने पहुंचे थे।

नकवी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का यह बजट निवेश, उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा।’’

मंत्री ने कहा कि यह बजट समाज के सभी तबकों का सशक्तीकरण सुनिश्चित करनेवाला और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का द्योतक है जो कोरोना जैसी चुनौतियों से मजबूती से निपटने के साथ ही हर क्षेत्र में विकास की नई कहानी तैयार करेगा।

नकवी ने कहा कि बजट में बुनियादी ढांचे के विकास और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार पर विशेष ध्यान दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)