Mukhtar Ansari Last Rites: कड़ी सुरक्षा के बीच मुख़्तार अंसारी को उनके पैतृक कब्रिस्तान कालीबाग में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

माफिया से नेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का शव कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को गाजीपुर जिले के उनके पैतृक निवास युसूफपुर मोहम्मदाबाद के निकट कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

Mukhtar Ansari | ANI

Mukhtar Ansari Last Rites : माफिया से नेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का शव कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को गाजीपुर जिले के उनके पैतृक निवास युसूफपुर मोहम्मदाबाद के निकट कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि इससे पहले मुख्तार के पैतृक आवास से सुबह के समय जनाजा निकाला गया जिसमें उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी, पुत्र उमर अंसारी और भतीजे विधायक सुहेब अंसारी समेत परिवार के सदस्य तथा समर्थक शामिल रहे.

उनके बड़े भाई एवं पूर्व विधायक सिगबतुल्लाह अंसारी समेत परिवार और रिश्‍तेदार भी जनाजे में शामिल हुए. इस दौरान भीड़ ने नारे भी लगाये. अफजाल अंसारी ने कब्रिस्‍तान पहुंचकर लोगों को समझाया कि भीड़ एकत्र न करें और शांति बनाये रखने की अपील की. बाद में सिगबतुल्लाह भी वहां पहुंचे. जनाजे की नमाजों के बाद कालीबाग कब्रिस्तान में अंसारी का शव दफनाया गया. सबसे पहले, मुख्तार के पैतृक आवास के निकट मैदान में भी नमाज पढ़ी गई. यह भी पढ़ें : Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी समेत 5 प्रमुख हस्तियों को मिला भारत रत्न, नरसिम्हा राव, कर्पूरी ठाकुर सहित चार लोगों को मरणोपरांत सम्मान, देखें वीडियो

बाद में भी नमाज अदा की गयी. अंसारी के पैतृक आवास से कब्रिस्‍तान की दूरी आधा किलोमीटर से भी कम है. हालांकि जनाजे को यहां तक लाने में काफी समय लगा. वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीयूष मोर्डिया ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘ मैं यहां मोहम्‍मदाबाद में मौजूद हूं और पुलिस उप महानिरीक्षक यहां पर्यवेक्षण कर रहे हैं.’’

Share Now

\