देश की खबरें | जल जीवन मिशन के तहत तैरती संरचनाओं के जरिए सोनभद्र के सुदूर गांवों तक पहुंचाया जा रहा पानी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तकनीकी रूप से प्रभावशाली ये संरचनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘जल जीवन मिशन’ के तहत बनाई गई हैं।

तकनीकी रूप से प्रभावशाली ये संरचनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘जल जीवन मिशन’ के तहत बनाई गई हैं।

अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी ‘हर घर नल जल जीवन मिशन योजना’ से उत्तर प्रदेश के आखिरी छोर पर स्थित सोनभद्र जिले में लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ये तैरती संरचनाएं बेलाही ग्राम समूह पेयजल परियोजना का हिस्सा हैं।

उन्होंने बताया कि सोनभद्र के पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां निर्माण कार्य अत्यंत खर्चीला होता है और निर्माण में समय भी काफी लगता है। इसके अतिरिक्त, वन भूमि विनियमन के कारण कानूनी पेचीदगियां भी निर्माण कार्यों की रफ्तार को धीमा कर देती हैं ।

अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव ने बताया कि बेलाही ग्राम समूह पेयजल परियोजना से कुल 210 ग्रामों के 21,638 परिवारों के लगभग 1,08,000 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है ।

उन्होंने कहा, ‘‘कार्य लक्ष्य के अनुसार आगे बढ़ रहा है और केवल 25 ग्राम हैं जहां निर्माण कार्य लंबित है। कुल नौ पानी की टंकियों का निर्माण होना था जिनमें से सात चालू हो गई हैं और उनसे पानी की आपूर्ति की जा रही है जबकि दो पानी की टंकियों का निर्माण हो रहा है।’’

उन्होंने बताया कि 2019 में प्रारंभ हुई ‘प्रधानमंत्री हर घर नल योजना’ के अंतर्गत पूरे जिले में 12 पेयजल परियोजनाएं संचालित हैं जिनसे लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।

पड़री खुर्द निवासी विजय प्रताप सिंह ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि उनके यहां लगाये गये पानी के कनेक्शन से उन्हें लगभग दो घंटे पानी की आपूर्ति प्रतिदिन होती है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\