देश की खबरें | यूनानी चिकित्सा पद्धति का आधुनिक आवश्यकताओं के अनुसार विकास किया जाए: मिश्र
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के बीच समन्वय कायम करते हुए उनके जरिए राजस्थान को रोगों से मुक्त बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया है।
जयपुर, 12 फरवरी राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के बीच समन्वय कायम करते हुए उनके जरिए राजस्थान को रोगों से मुक्त बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया है।
मिश्र ने सोमवार को जयपुर से डिजिटल माध्यम से कॉलेज ऑफ यूनानी, टोंक परिसर में नवनिर्मित महिला छात्रावास के उद्घाटन समारोह और एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह बात कही।
आधिकारिक बयान के अनुसार मिश्र ने यूनानी चिकित्सा पद्धति को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुसार विकसित करने और असाध्य रोगों के निदान में इसकी व्यावहारिकता पर कार्य किए जाने की भी आवश्यकता जताई।
उन्होंने यूनानी चिकित्सा पद्धति के महान विद्वान हकीम अजमल खान को याद करते हुए उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का भी आह्वान किया।
राज्यपाल ने यूनानी चिकित्सा पद्धति से भारतीय आयुर्वेद और एलोपैथी चिकित्सा पद्धतियों से समन्वय करके राजस्थान को रोगों से मुक्त बनाने के लिए कार्य किए जाने पर भी जोर दिया।
उन्होंने इस पद्धति के जरिए "विकसित भारत—2047" के स्वास्थ्य लक्ष्यों को लेकर भी कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने महिला छात्रावास का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)