विदेश की खबरें | परमाणु हमलों की आशंकाओं के बीच यूक्रेन ने रूसी रफ्तार थामी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पिछले सप्ताह शुरू हुए रूसी हमले के बाद से विस्फोटों और बंदूकों की तड़तड़ाहट से दहल उठी राजधानी कीव में रविवार रात को हमले की रफ्तार कुछ कम प्रतीत हुई, क्योंकि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल सोमवार को यूक्रेन से लगती सीमा वाले देश बेलारुस में मिलने की तैयारी कर रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि बातचीत का क्या परिणाम होगा।
पिछले सप्ताह शुरू हुए रूसी हमले के बाद से विस्फोटों और बंदूकों की तड़तड़ाहट से दहल उठी राजधानी कीव में रविवार रात को हमले की रफ्तार कुछ कम प्रतीत हुई, क्योंकि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल सोमवार को यूक्रेन से लगती सीमा वाले देश बेलारुस में मिलने की तैयारी कर रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि बातचीत का क्या परिणाम होगा।
यूक्रेन के डरे हुए लोग तहखानों और कॉरीडोर में आश्रय की तलाश कर रहे हैं। मृतकों की सही संख्या का पता नहीं चला है, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि कम से कम 16 बच्चे मारे गये हैं और 45 घायल हुए हैं। लाखों लोग अपना घर-बार छोड़कर या देश छोड़कर भाग चुके हैं।
मारियुपोल में एलेक्जेंड्रा मिखाइलोवा नामक महिला ने कहा, ‘‘मैं प्रार्थना करती हूं कि बातचीत सफलतापूर्वक सम्पन्न हो, ताकि वे किसी करार पर पहुंचें और मानवबध को समाप्त करें।
अमेरिका के एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने बताया कि इस बीच पड़ोसी देश बेलारुस सोमवार तक रूस को मदद के लिए अपनी सेना भेज सकता है। संबंधित अधिकारी इस मामले में सीधे तौर पर जानकारी रखते हैं।
उधर ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि रूसी सैनिक कीव से 30 किलोमीटर उत्तर में हैं, लेकिन यूक्रेन की सैनिक ने उनकी रफ्तार धीमी कर दी है।
पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर हमले के जवाब में रूस के खिलाफ अनेक प्रकार के प्रतिबंध लगाकर रूसी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने की योजना बनाई है। इन प्रतिबंधों के अलावा अमेरिका और जर्मनी ने घोषणा की कि वे अन्य सैन्य आपूर्तियों के अलावा स्टिंजर मिसाइल भेजेंगे।
आशा की एक हल्की किरण दिखाई दे रही है, क्योंकि यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल रूसी अधिकारियों से बातचीत के लिए बेलारुस की सीमा पर पहुंचा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि वह तत्काल संघर्ष-विराम की मांग करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)