देश की खबरें | आतंकवादियों की मददगार दो संदिग्ध महिलाएं उधमपुर में पीएसए के तहत हिरासत में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पुलिस ने लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत दो महिलाओं को हिरासत में लिया है, जिन पर 'आतंकवादियों की मददगार' होने का शक है।

जम्मू, तीन दिसंबर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पुलिस ने लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत दो महिलाओं को हिरासत में लिया है, जिन पर 'आतंकवादियों की मददगार' होने का शक है।

अधिकारियों के मुताबिक, ‘ओवरग्राउंड वर्कर’ (ओजीडब्ल्यू) की पहचान लौधरा गांव निवासी मरयम बेगम और राय चक की रहने वाली अरशद बेगम के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस आकलन के बाद कि दोनों महिलाएं क्षेत्र की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही हैं उन्हें हिरासत में लिया गया।

उन्होंने कहा, “ये महिलाएं आतंकवादी समूहों को साजो सामान की सहायता प्रदान करने और आतंकवादी संगठनों के लिए मार्गदर्शक और मददगार के रूप में काम करने में संलिप्त हैं।”

उन्होंने कहा कि उनकी निरंतर गतिविधियों से लोक सुरक्षा और शांति को गंभीर खतरा पैदा हो रहा था।

अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए, दोनों महिलाओं को पीएसए के तहत हिरासत में लेने का आदेश दिया गया।

पुलिस और सुरक्षा बलों ने पिछले एक पखवाड़े में जम्मू क्षेत्र के विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े आतंकी नेटवर्क को निशाना बनाते हुए जम्मू क्षेत्र के जिलों में 73 स्थानों पर छापे मारे और तलाशी ली।

इस दौरान आतंकवादियों के कई मददगारों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियान के दौरान हथियार, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व दस्तावेज़ जब्त किए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\