देश की खबरें | असम के कोकराझार में दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार: पुलिस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के कोकराझार जिले में एक आतंकवादी गिरोह के ‘स्लीपर सेल’ के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गुवाहाटी, 25 दिसंबर असम के कोकराझार जिले में एक आतंकवादी गिरोह के ‘स्लीपर सेल’ के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विशेष पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कोकराझार पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार रात नामपारा इलाके में एक अभियान चलाया और दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया, ‘‘एसटीएफ के महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत के नेतृत्व में टीम ने एक वैश्विक आतंकवादी संगठन के जिहादी तत्वों द्वारा संभावित बड़े आतंकी हमले को नाकाम करने में बड़ी सफलता हासिल की। ​​हमने उनके पास से भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं।’’

सिंह ने बताया कि ये दोनों एक गिरोह के ‘स्लीपर सेल’ के सदस्य थे और इनका संबंध बांग्लादेश स्थित अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) से था। अंसारुल्लाह बांग्ला टीम अल-कायदा (एक्यूआईएस) से जुड़ी हुई है।

उन्होंने बताया कि बहु-राज्यीय अभ्यास ‘ऑपरेशन प्रघात’ के तहत इन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

सिंह ने बताया, ‘‘असम पुलिस ने पश्चिम बंगाल और केरल से समन्वित अंतर-राज्यीय अभियान में एक बांग्लादेशी सहित आठ संदिग्ध आतंकवादियों को 17-18 दिसंबर की मध्य रात्रि को गिरफ्तार किया था। इसी के साथ पुलिस ने देश भर में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ‘स्लीपर सेल’ स्थापित करने के प्रयास का भंडाफोड़ कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि आतंकवादी गिरोह ने पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों और देश के बाकी हिस्सों में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ‘‘बड़ी योजना’’ बनाई थी।

सिंह ने बताया, ‘‘वे एक बड़ा आतंकी गिरोह तैयार किए जाने की फिराक में थे, लेकिन हमारे सफल ऑपरेशन के बाद उनके पहले प्रयास विफल कर दिया गया। हम मामले की जांच के लिए कई राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में और जानकारी सामने आएगी।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश में हुई राजनीतिक उथल-पुथल के बाद यह गिरोह सक्रिय हुआ था, इसके जवाब में एसडीजीपी ने कहा, ‘‘पड़ोसी देश का एक नागरिक नवंबर में भारत में घुसा था और उसने ‘स्लीपर सेल’ गिरोह को सक्रिय किया, हालांकि बाद में उसे केरल में पकड़ लिया गया था।’’

उन्होंने बताया, ‘‘पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए यह एक लंबा अभियान होगा। इसका अध्ययन, विश्लेषण और जांच की जा रही है। मुझे नहीं लगता कि यह जल्द ही समाप्त हो सकता है।’’

सिंह ने बताया कि एसटीएफ टीम कोकराझार से चार हस्तनिर्मित राइफलें (ये एके जैसी दिखती हैं) 34 राउंड गोला-बारूद और 24 राउंड खाली कारतूस बरामद किए हैं, जिससे यह पता चलता है कि वे गोलीबारी का अभ्यास कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि एक आईईडी, विस्फोटकों के साथ एक हस्तनिर्मित ग्रेनेड, कृषि उपकरणों से बने डेटोनेटर, 14 इलेक्ट्रॉनिक स्विच सहित कई घातक समान बरामद किया गया है।

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के पास से भारी संख्या में स्विच और तार, पटाखों में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक तथा अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\