देश की खबरें | दिल्ली के मॉडल टाउन में कार की टक्कर लगने से दो बहनों की मौत, भाई जख्मी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात कार ने तीन भाई-बहनों और उनके एक पारिवारिक मित्र को टक्कर मार दी। इस घटना में दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि उनका भाई और 55 वर्षीय शख्स जख्मी हो गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर उत्तर पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात कार ने तीन भाई-बहनों और उनके एक पारिवारिक मित्र को टक्कर मार दी। इस घटना में दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि उनका भाई और 55 वर्षीय शख्स जख्मी हो गए।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार की रात को जीटी रोड पर गुरुद्वारा नानक प्याऊ के पास घटी।

यह भी पढ़े | Durga Puja 2020: असम सरकार ने दुर्गा पूजा के लिए जारी की SOP, पंडालों की स्थापना और मूर्ति विसर्जन के लिए दिए दिशा निर्देश.

पुलिस के मुताबिक, जसपाल सिंह, उनकी पत्नी, तीन बच्चे और उनके दोस्त मिलाप सिंह एक कार में अपने किसी परिचित के यहां जा रहे थे। रास्ते में वे गुरुद्वारा नानक प्याऊ के सामने सीएनजी स्टेशन पर रुके।

उन्होंने बताया कि मिलाप सिंह गाड़ी से उतरे और जसपाल सिंह के तीन बच्चों के साथ जीटी रोड को पार करने के लिए बढ़े। तभी यह दुर्घटना हो गई।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: SP नेता आजम खान, पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को मिली जमानत.

पुलिस ने बताया कि अभी टक्कर मारने वाली कार और उसके चालक का पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने कहा कि वे गाड़ी की पहचान करने और दुर्घटना के क्रम का पता लगाने के लिए आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं।

उत्तर पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विजंयता आर्या ने बताया ‘‘ मॉडल टाउन थाने में रात करीब 11.49 बजे हमें पीसीआर कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन से गुरुद्वारा नानक प्याऊ के पास दुर्घटना हो गई है।’’

डीसीपी ने बताया, " जांच पड़ताल करने पर सामने आया कि जब मिलाप सिंह अपने दोस्त जसपाल सिंह के तीन बच्चों के साथ जीटी रोड पर सड़क पार कर रहे थे, तब यह दुर्घटना हुई। हादसे में मिलाप सिंह और तीन बच्चे जख्मी हो गए। "

आर्य ने बताया कि शुरुआत में तो दो बच्चों को उनके माता-पिता पेंटामेड अस्पताल में ले गए जिन्हें बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया, जबकि मिलाप सिंह और चार वर्षीय बच्ची को पीसीआर वाहन सिविल लाइन के ट्रॉमा सेंटर लेकर गया और उन्हें बाद में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया।

डीसीपी ने बताया कि एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराई गई सात वर्षीय बच्ची और सफरदरजंग अस्पताल में भर्ती कराई गई उसकी चार साल की बहन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि मिलाप सिंह और छह वर्षीय बच्चे का अभी इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि उसने भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया है और गाड़ी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\