सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, माता-पिता व बहन समेत 10 लोग घायल
हरदोई जिले के संडीला इलाके में ऑटोरिक्शा और स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर में दो भाइयों की मौत हो गई जबकि माता-पिता व बहन समेत दस अन्य घायल हो गये. पुलिस ने रविवार को बताया कि दुर्घटना संडीला-बांगरमऊ मार्ग स्थित ग्राम कुदौरी के पास की है.
हरदोई (उत्तर प्रदेश), 1 मई : हरदोई जिले के संडीला इलाके में ऑटोरिक्शा और स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर में दो भाइयों की मौत हो गई जबकि माता-पिता व बहन समेत दस अन्य घायल हो गये. पुलिस ने रविवार को बताया कि दुर्घटना संडीला-बांगरमऊ मार्ग स्थित ग्राम कुदौरी के पास की है. हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार यादव ने बताया कि जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेहंदर निवासी रमेश कश्यप पत्नी बबीता, पुत्र अरुण और वरुण तथा छह माह की पुत्री के साथ दिल्ली से संडीला पहुंचे थे और ऑटोरिक्शा से बेहंदर जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि इसीबीच, संडीला-बांगरमऊ मार्ग स्थित ग्राम कुदौरी के पास सामने से रही डिजायर कार से उनके ऑटोरिक्शा की टक्कर हुई और दोनों वाहन सड़क से फिसलते हुए नीचे खाई में जा गिरे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दोनों भाइयों अरुण (11) व वरुण (6) की मौके पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, माता-पिता व बहन समेत 10 लोग घायल
यादव ने बताया कि हादसे में रमेश, उनकी पत्नी बबीता और छह माह की पुत्री तथा ऑटोरिक्शा चालक तुला प्रसाद, कार सवार उत्कर्ष सक्सेना, उनकी मां अंजली श्रीवास्तव, भाई प्रियांश श्रीवास्तव व आदित्य, बहन स्वागती तथा कार चालक रितेश यादव घायल हो गये. घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया जहां से रमेश व उसकी पत्नी बबीता को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है.