महाराष्ट्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद, तीन घायल

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गोलीबारी सुबह 6 से 6.30 बजे के बीच पोयारकोटी-कोपार्शी वन क्षेत्र में हुआ, जब भाम्रगढ़ की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम और गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 के कमांडो एक संयुक्त नक्सल-विरोधी अभियान पर निकले थे।

जमात

गढ़चिरौली, 17 मई महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए। मुठभेड़ में चार से पांच नक्सली भी मारे गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गोलीबारी सुबह 6 से 6.30 बजे के बीच पोयारकोटी-कोपार्शी वन क्षेत्र में हुआ, जब भाम्रगढ़ की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम और गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 के कमांडो एक संयुक्त नक्सल-विरोधी अभियान पर निकले थे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि उप-निरीक्षक धन्नाजी होनमाने और कांस्टेबल किशोर अतराम की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य कर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में संभवत: चार से पांच नक्सली भी मारे गए।

घायल पुलिस कर्मियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और शवों को हेलीकॉप्टर से गढ़चिरौली शहर लाया गया।

सूत्रों ने बताया कि होनमाने सोलापुर जिले के पंढरपुर के निवासी थे, जबकि अतराम गढ़चिरौली के भाम्रगढ़ से थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\