देश की खबरें | पंजाब में रिश्वत मामले में गिरफ्तार तीन लोगों में दो पुलिसकर्मी शामिल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. चंडीगढ़ में 12 लाख रुपये की रिश्वत मामले में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। पंजाब सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

चंडीगढ़, 15 नवंबर चंडीगढ़ में 12 लाख रुपये की रिश्वत मामले में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। पंजाब सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि जालंधर के नकोदर सदर थाने में तैनात उप निरीक्षक बिसमान सिंह, जालंधर में तैनात सहायक उप निरीक्षक रेशम सिंह और सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

रूपनगर जिले के रामपुर थोडा गांव निवासी हरजिंदर कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उपनिरीक्षक बिसमान सिंह ने नकोदर में थाना प्रभारी के पद पर तैनाती के दौरान अफीम की बरामदगी का झूठा मामला बनाकर होशियारपुर से उसके भाई को गिरफ्तार कर उसका ट्रक जब्त कर लिया था।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उप निरीक्षक बिस्मान सिंह ने उसके भाई और ट्रक को छोड़ने के लिए सुरजीत सिंह और रेशम सिंह के माध्यम से पहले ही किस्तों में 11 लाख रुपये ले लिए थे।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी उप निरीक्षक ने जालंधर में पुलिस लाइन में तबादला होने के बावजूद पैसे मांगना जारी रखा।

सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि बिसमान सिंह, रेशम सिंह और सुरजीत सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\