देश की खबरें | पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी में दो लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार के दरभंगा जिले में संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी में सोमवार को दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि कई लोग उपचाराधीन हैं।
दरभंगा, 16 अक्टूबर पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार के दरभंगा जिले में संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी में सोमवार को दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि कई लोग उपचाराधीन हैं।
दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के अनुसार, सभी प्रभावित लोग रुस्तमपुर गांव के निवासी हैं और परिवार के सदस्यों के इस आरोप की जांच की जा रही है कि इन्होंने रविवार को जहरीली शराब का सेवन किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘आज शाम को संतोष दास और भुखला सहनी की मृत्यु के तुरंत बाद परिवार के सदस्यों ने दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। इसलिए, पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सका। हम मृतकों के परिजन के बयान दर्ज कर रहे हैं।’’
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना के संदर्भ में बीमार एवं मृतकों के परिजनों से पूछताछ की गई है।
उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार की शराब या किसी नशीले पदार्थ का सेवन से अभी तक इनकार किया गया है।
इस संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी में बीमार हुए लोगों में लालटुन सहनी और अर्जुन दास शामिल हैं।
अप्रैल, 2016 में नीतीश कुमार सरकार द्वारा बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)