देश की खबरें | प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रतापगढ़ जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रतापगढ़ (उप्र), 29 जनवरी प्रतापगढ़ जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र शहर के चिलबिला फ़्लाईओवर पर रविवार की रात यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार युवक फ़्लाईओवर ब्रिज के नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

एएसपी ने बताया कि मृतक की पहचान डीजे संचालक संजय गौड़ (30) के तौर पर हुई है जो चकवनतोड़ थाना नगर कोतवाली इलाके का रहने वाला था।

उन्‍होंने बताया कि दूसरी घटना में रविवार की रात प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर त्रिलोकपुर के निकट अनियंत्रित बाइक पलटने से एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे निकट के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, कोहंडौर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक राजू (40) थाना कोहंडौर इलाके का रहने वाला था।

एएसपी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\