देश की खबरें | वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाले पैदल मार्ग पर रोपवे परियोजना शुरू करने के प्रस्ताव के खिलाफ कटरा आधार शिविर में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद बुधवार को मजदूरों और दुकानदारों के दो प्रतिनिधियों को हिरासत में लिया गया।
कटरा/जम्मू, 27 नवंबर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाले पैदल मार्ग पर रोपवे परियोजना शुरू करने के प्रस्ताव के खिलाफ कटरा आधार शिविर में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद बुधवार को मजदूरों और दुकानदारों के दो प्रतिनिधियों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, कटरा में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में एक पुलिसकर्मी के घायल होने के एक दिन बाद मंगलवार को आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
भूपिंदर सिंह और सोहन चंद के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ रैली निकाली थी। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका, जिसके परिणामस्वरूप उनके बीच झड़प हुई।
उन्होंने बताया कि सिंह और चंद को हिरासत में लिया गया तथा पुलिस वाहन में बिठाकर प्रदर्शन स्थल से ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को भी प्रदर्शन स्थल से तितर-बितर कर दिया गया।
उधमपुर के डीआइजी (रियासी रेंज) रईस भट ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)