देश की खबरें | दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की आपूर्ति के मामले में दो लोग गिरफ्तार, कई पिस्तौल बरामद
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर दिल्ली-एनसीआर में मध्य प्रदेश से कथित रूप से हथियारों की आपूर्ति करने के लिये दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के पलवल निवासी मोहम्मद आदिल (24) और मोहम्मद जुबेर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े | Union Minister Smriti Irani Tests Positive For Covid-19: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव.

पुलिस ने कहा कि उनके पास से 19 अर्द्ध स्वचालित पिस्तौल और एक बार में एक गोली चलाने वाली एक पिस्तौल बरामद हुई है।

आरोपियों को मंगलवार तड़के करीब सवा चार बजे ओखला सब्जी मंडी के सामने कैप्टन गौड़ मार्ग से गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़े | CAT 2020 Admit Card Released: कैट परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, iimcat.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड.

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा, ''पुलिस को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी आदिल जुबेर को हथियारों की आपूर्ति करने के लिये तड़के 4 से 6 बजे के बीच ओखला सब्जी मंडी के निकट आएगा। इसके बाद जुबेर उन हथियारों को दिल्ली में उनके परिचितों को पहुंचाएगा।''

कुशवाह ने कहा, 'इसके बाद जाल बिछाया गया और जब आदिल जुबेर को एक बैग देर रहा तो उसी समय दोनों को पकड़ लिया गया।''

डीसीपी ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बीते पांच-छह साल से अवैध हथियारों की आपूर्ति में संलिप्त थे।

कुशवाह ने कहा कि आदिल ने बताया है कि वह मध्य प्रदेश से हथियार खरीदने के बाद सब्जियों से लदे अपने ट्रक से ओखला सब्जी मंडी आया था। उसे जुबेर के जरिये दिल्ली के स्थानीय बदमाशों के पास ये हथियार पहुंचाने थे।

डीसीपी ने कहा कि वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में हथियारों की आपूर्ति करते थे। बीते चार साल में उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में 400 से अधिक पिस्तौल की आपूर्ति की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)