लद्दाख में कोरोना वायरस के दो नए मामले

केंद्र शासित क्षेत्र में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, वहीं कुल संक्रमित मामले 17 हैं।

जमात

लेह, 13 अप्रैल लद्दाख में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं जबकि सोमवार को एक मरीज स्वस्थ हुआ।

केंद्र शासित क्षेत्र में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, वहीं कुल संक्रमित मामले 17 हैं।

सोमवार का आए ताजा मामले लेह के साबू और करगिल के शकर-चिकतन से है। उन्होंने बताया कि जो मरीज स्वस्थ हुआ है, वह भी करगिल से है। स्वस्थ होने की रिपोर्ट रविवार को आई।

उन्होंने बताया कि रविवार को 40 नमूनों की रिपोर्ट दिल्ली से हासिल हुई जिनमें से किसी के भी संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई। 28 नमूने लेह से भेजे गए थे जबकि 12 नमूने दिल्ली से भेजे गए थे।

उन्होंने बताया कि ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब करिगल के मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने बताया सोमवार को लिए गए 50 नमूने समेत 120 नमूनों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा हो रही है।

वहीं लेह जिला मजिस्ट्रेट सचिन कुमार ने सोशल मीडिया पर ‘गैरजिम्मेदाराना पोस्ट’ करनेवालों के खिलाफ पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\