नेपाल में कोरोना वायरस के दो नये मामले आये सामने, मरीजों की संख्या हुई 54

काठमांडू, 28 अप्रैल नेपाल ने मंगलवार को कहा कि पिछले महीने भारत से लौटे दो व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हो गयी।

स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने यहां बताया कि भारत से लौटने के बाद ये दोनों (35 और 24 साल के) पृथक-वास में रह रहे थे। उनमें से एक कोलकाता से जबकि दूसरा दिल्ली से लौटा था। दोनों में मंगलवार को कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई।

हिमालयन टाइम्स के अनुसार, 24 वर्षीय व्यक्ति का जनकपुर में आरडीटी और पीसीआर परीक्षण हुआ था लेकिन उसमें संक्रमण नजर नहीं पाया गया था। बाद में 24 अप्रैल को काठमांडू के नेशनल पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी में उसके नमूने के परीक्षण से उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।

अखबार के अनुसार, दूसरे व्यक्ति ने लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से नेपाल की यात्रा की थी। वह दिल्ली में पहाड़गंज की एक फैक्टरी में काम करता था।

नेपाल में अब तक 10807 लोगों का कोविड-19 का परीक्षण किया गया है। सोलह लोग सफल उपचार के बाद घर लौटे हैं।

देश में फिलहाल 38 सक्रिय मरीजो का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। नेपाल में 23 मार्च से लॉकडाउन है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)