देश की खबरें | इंदौर में कोविड-19 के दो और मरीज मिले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के इंदौर में कोविड-19 के दो और मरीज मिलने के बाद इस महामारी के उपचाराधीन मरीजों की तादाद बढ़कर तीन हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इंदौर (मध्यप्रदेश), 27 दिसंबर मध्यप्रदेश के इंदौर में कोविड-19 के दो और मरीज मिलने के बाद इस महामारी के उपचाराधीन मरीजों की तादाद बढ़कर तीन हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की जिला इकाई के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि 50 वर्षीय पुरुष और 36 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मालाकार ने बताया कि दोनों मरीजों में महामारी के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें उनके घर में पृथक-वास में रखकर इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 50 वर्षीय पुरुष हाल के दिनों में शहर से बाहर नहीं गया था, जबकि 36 वर्षीय महिला कुछ रोज पहले ही कोलकाता से लौटी है।
मालाकार ने बताया कि दोनों मरीजों के नमूने पूर्ण जीनोम अनुक्रमण जांच के लिए भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजे गए हैं ताकि पता चल सके कि वे कोरोना वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 55 साल की महिला भी उसके घर में पृथक-वास में उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)