देश की खबरें | पहाड़िया जनजाति की दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में दो और गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के गोड्डा जिले में सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तसरिया गांव की पहाड़िया आदिम जनजातीय समुदाय की दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ उसी इलाके के घटियारी गांव के चार अपराधियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
गोड्डा, 25 सितंबर झारखंड के गोड्डा जिले में सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तसरिया गांव की पहाड़िया आदिम जनजातीय समुदाय की दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ उसी इलाके के घटियारी गांव के चार अपराधियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अब एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष है। अधिकारी ने बताया कि थानेदार को इस मामले में समय से प्राथमिकी न दर्ज करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों ने 19 सितंबर की शाम अंधेरे का लाभ उठाकर इस नाबालिग दिव्यांग आदिवासी बालिका के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया था ।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना बुधवार को मिलने पर पुलिस ने गुरुवार को ही छापा मारकर मुख्य आरोपी महताब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि इस अपराध में शामिल दो अन्य उनके अड्डों से गिरफ्तार किया गया है । दोनों आरोपियों की पहचान रमजान अंसारी के रूप में की गयी है ।
यह भी पढ़े | राजस्थान में निजी अस्पतालों को 30 प्रतिशत बैड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने होंगे.
अधिकारी ने बताया क मामले का चौथा आरोपी मुन्ना अंसारी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने बताया कि इन चार दरिंदो ने आदिम जनजाति की इस दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ उस समय अपराध को अंजाम दिया जब नाबालिग लड़की 19 सितंबर की शाम अपनी एक सहेली के साथ घटियारी गांव से घर के लिए आवश्यक सामान खरीद कर अपने गांव वापस जा रही थी। दरिंदों ने बीच रास्ते में पचिसा डेंगा पुल के पास दोनों लड़कियों को दौड़ाया जिससे दिव्यांग नाबालिग लड़की तो उनकी पकड़ में आ गयी लेकिन उसकी सहेली वहां से भागने में कामयाब रही।
उन्होंने बताया कि चारों दरिंदों ने दिव्यांग नाबालिग के साथ पास के अरहर के खेत में ले जाकर पूरी रात सामूहिक बलात्कार किया और बेहोश होने पर उसे वहां छोड़कर भाग गये। लेकिन बुधवार को घटना की सूचना मिलते ही छापेमारी कर पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
अधिकारी ने बताया कि महताब अंसारी समेत सामूहिक दुष्कर्म कांड में शामिल चारों अपराधी सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के घटियारी गांव के निवासी बताए गये हैं।
दुष्कर्म पीड़िता के बयान के बावजूद सुंदर पहाड़ी पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी करती रही। प्राथमिकी के बदले सुंदर पहाड़ी के थानेदार पंचायती और समझौते पर जोर डालते रहे।
पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्मियों को बचाने में लगे थानेदार की शर्मनाक करतूतों को भांपकर वह गुरुवार को पुलिस अधीक्षक रमेश से मिली और उनके निर्देश पर इस जघन्य सामूहिक दुष्कर्म कांड की प्राथमिकी दर्ज हो सकी। इस बीच गुरुवार को ही पीड़िता की चिकित्सिकीय जांच करायी गयी जिसमें उसके साथ बलात्कार की पुष्टि हुई।
पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने सुंदर पहाड़ी थाने के थानाध्यक्ष को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)