Plane Crash Video: हंगरी में एयरशो के दौरान विमान क्रैश, पायलट समेत एक यात्री की मौत

फेजर काउंटी में बोर्गोंड ‘एयर शो’ में यह भीषण दुर्घटना स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न लगभग तीन बजकर 20 मिनट पर हुई और इसका कारण फिलहाल पता नहीं चल सकता है।

Hungary plane crash (Photo Credits Twitter)

Plane Crash Video:  फेजर काउंटी में बोर्गोंड ‘एयर शो’ में यह भीषण दुर्घटना स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न लगभग तीन बजकर 20 मिनट पर हुई और इसका कारण फिलहाल पता नहीं चल सकता है. पुलिस ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना में पायलट और यात्री की मौत हो गई जिनकी उम्र क्रमश: 67 और 37 वर्ष थी. दुर्घटना के बाद जिस जगह विमान गिरा वहां मौजूद एक कार इसकी चपेट में आ गई और उसमें आग लग जाने से उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुर्घटना के ऑनलाइन वीडियो फुटेज में नजर आ रहा है कि हवाई करतब दिखाते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग की लपटों में घिर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के आयोजकों ने रविवार के बाकी शो को रद्द कर दिया. निकट स्थित शेकेसफेहरवार के मेयर एंड्रेस सेसर-पाल्कोविक्स ने दुर्घटना के बाद फेसबुक पर लिखा कि आमतौर पर ‘‘हजारों लोग इस तरह के कार्यक्रम को पसंद करते हैं... लेकिन आज का दिन त्रासदी में बदल गया. यह भी पढ़े: Plane Crash Video: पार्टी के दौरान प्लेन क्रैश, पायलट की मौत, विमान हादसे का वीडियो आया सामने

Video:

उन्होंने कहा, ‘‘आज जो हुआ वह हमारी नगर पालिका, हमारे पूरे शहर और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए एक ऐसा दर्द है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है.

Share Now

\