देश की खबरें | बिजनौर में अनियंत्रित ट्रक के ओवरब्रिज से नीचे गिर जाने से चालक समेत दो की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिजनौर में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक के ओवरब्रिज से नीचे गिर जाने से चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बिजनौर (उप्र), तीन दिसंबर बिजनौर में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक के ओवरब्रिज से नीचे गिर जाने से चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बिजनौर के थाना प्रभारी (एसएचओ) उदय प्रताप ने बताया कि मंगलवार को हिसार से माल भरकर कोटद्वार जा रहा एक ट्रक स्वाहेड़ी के पास अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से नीचे गिर गया।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में हरियाणा के रोहतक निवासी ट्रक चालक वेदप्रकाश (60) और एक यात्री तिलकराज (40) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
इस बीच, स्योहारा के थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना में मंगलवार दोपहर सोनू रेल लाइन पाल कर रहा था तभी उसकी ढाई वर्षीय बेटी आयशा उसके पीछे पीछे रेल लाइन पर आ गई।
कुमार के मुताबिक इसी दौरान मुरादाबाद की ओर से आई एक ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)