Uttar Pradesh: भदोही में तालाब में डूबने से एक नाबालिग समेत दो की मौत

उत्तर प्रदेश के भदोही के ज्ञानपुर इलाके में बुधवार को एक तालाब में नहाने के दौरान एक नाबालिग समेत दो व्यक्तियों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भदोही (उप्र), 15 जून : उत्तर प्रदेश के भदोही के ज्ञानपुर इलाके में बुधवार को एक तालाब में नहाने के दौरान एक नाबालिग समेत दो व्यक्तियों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

ज्ञानपुर थाने के प्रभारी राम दरश राम ने बताया कि आज दोपहर साहिल अंसारी (19) हरिहर नाथ मंदिर के तालाब में नहा रहा था, तभी वह डूबने लगा. उन्होंने बताया कि उसे डूबता देख विष्णु वाल्मीकि (नौ) उसे बचाने तालाब में कूदा और बचाने की काफी कोशिश की लेकिन दोनों डूब गये. यह भी पढ़ें : President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन, 18 को चुनाव, 21 जुलाई को आएगा फैसला

उन्होंने बताया कि दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोरों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Share Now

\