देश की खबरें | मणिपुर में दो चिकित्सक, नर्स कोविड-19 से संक्रमित पाये गए, राज्य में कुल मामले बढ़कर 841 हुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मणिपुर में दो चिकित्सक और एक नर्स कोविड-19 से संक्रमित पाये गए जिससे राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 841 हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
इंफाल, 22 जून मणिपुर में दो चिकित्सक और एक नर्स कोविड-19 से संक्रमित पाये गए जिससे राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 841 हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
अधिकारी ने बताया कि तीनों जिला अस्पताल, बिशनुपुर के पृथक वार्ड में ड्यूटी पर थे।
यह भी पढ़े | पाकिस्तानी की नापाक हरकत, सीमा पर की अकारण गोलाबारी, एक जवान शहीद.
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एल गजेंद्र ने कहा, ‘‘उनकी रिपोर्ट कल रात में आयी। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ कि वे ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से संक्रमित हुए या अस्पताल के बाहर किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए।’’
उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों के नमूनों की जांच की जाएगी और निषिद्ध उपाय लागू कर दिये गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर में कोविड-19 के ऐसे मरीजों की संख्या 591 है जिनका अभी इलाज किया जा रहा है जबकि 250 मरीज ठीक हो गए हैं।
राज्य में तामेंगलोंग जिले में कोविड-19 के सबसे अधिक 83 मरीज सामने आये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)