देश की खबरें | राजस्थान में हरियाली तीज पर एक ही दिन में लगाए जाएंगे दो करोड़ पौधे: अधिकारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में हरियाली तीज पर बुधवार को एक ही दिन में लगभग दो करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। अधिकारी इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
जयपुर, पांच अगस्त राजस्थान में हरियाली तीज पर बुधवार को एक ही दिन में लगभग दो करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। अधिकारी इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
आधिकारिक बयान के अनुसार, सात अगस्त को 'हरियाली तीज' के अवसर पर राज्य भर में 'हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत लगभग दो करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी 50 जिलों की तैयारियों की समीक्षा की गई।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (जल संसाधन) अभय कुमार ने कहा कि जो पौधे लगाए जाएं, उन्हें बचाना भी जरूरी है। उन्होंने लगाए जा रहे सभी पौधों की 'जियो टैगिंग' सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी पौधों की जानकारी 'हरियालो राजस्थान' ऐप और भारत सरकार के 'मेरी लाइफ' ऐप पर अपलोड की जाए।
कुमार ने इस अभियान में जन सहभागिता को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि सभी राजस्व ग्रामों में पौधों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए ताकि अभियान को अधिकतम सफल बनाया जा सके और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।
पृथ्वी कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)