देश की खबरें | खेत में मवेशियों के अवशेषों को फेंकने के आरोप में दो गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले के सैदपुर-शकुरपुर गांव मार्ग पर एक खेत में मवेशियों के अवशेषों को फेंकने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गाजियाबाद (उप्र), 24 मई जिले के सैदपुर-शकुरपुर गांव मार्ग पर एक खेत में मवेशियों के अवशेषों को फेंकने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी द्वारा सोमवार को दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि चार नामजद आरोपियों में से दो को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मानुष पारीक ने कहा कि संभवत: मवेशियों के अवशेष मेरठ जिले के शहर से लाए गए हैं और यहां किसान परविंदर के खेत में फेंक दिए गए थे।
पुलिस ने अवशेषों को गहरे गड्ढों में दफना दिया है। उन्होंने कहा कि मवेशियों की नस्ल का पता लगाने के लिए मांस के नमूने फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं।
पुलिस ने बताया कि 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
सं जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)