देश की खबरें | 136 करोड़ रु की हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में दो अफगानी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजधानी दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने अफगानिस्तान के दो नागरिकों को 136 करोड़ रुपये की हेरोइन की तस्करी शैम्पू और बालों में लगाए जाने वाले रंग की बोतलों में छुपाकर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह हाल के दिनों में सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है।

सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड

नयी दिल्ली, छह जून राजधानी दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने अफगानिस्तान के दो नागरिकों को 136 करोड़ रुपये की हेरोइन की तस्करी शैम्पू और बालों में लगाए जाने वाले रंग की बोतलों में छुपाकर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह हाल के दिनों में सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है।

आरोपियों को शुक्रवार को दुबई से आने पर पकड़ा गया।

सीमा शुल्क विभाग द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘एक्स-रे बैगेज स्कैनिंग मशीन के माध्यम से उनके सामान को स्कैन किया गया, जिसमें कुछ संदिग्ध/आपत्तिजनक छवियां देखी गईं।’’

विस्तृत जांच में 19.48 किलोग्राम काला घना तरल पदार्थ शैम्पू और बालों के रंग की कई बोतलों में पाया गया।

बयान में कहा गया, ‘‘बरामद किए गए पदार्थ के प्रतिनिधि नमूनों की जांच संशोधित ड्रग डिटेक्शन किट से की गई जिससे प्रथम दृष्टया बरामद पदार्थ के हेरोइन होने की पुष्टि हुई।’’

बयान के अनुसार बरामद पदार्थ की कीमत कीमत 136.36 करोड़ रुपये आंकी गई है जिसके हेरोइन होने का संदेह है।

बयान में कहा गया है कि हेरोइन को जब्त कर यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\