जरुरी जानकारी | ट्विटर 20 जनवरी से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करेगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. ट्विटर ने 20 जनवरी से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करने की घोषणा की है। इससे सक्रिय और सही उपयोक्ता खातों में ‘नीले रंग का सत्यापित बैज’ लगाया जाएगा।

जरुरी जानकारी | ट्विटर 20 जनवरी से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करेगी

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर ट्विटर ने 20 जनवरी से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करने की घोषणा की है। इससे सक्रिय और सही उपयोक्ता खातों में ‘नीले रंग का सत्यापित बैज’ लगाया जाएगा।

नयी प्रक्रिया के तहत माइक्रोब्लॉगिंग मंच निष्क्रिय और अधूरे खातों से सत्यापित बैज या चिह्न हटाने की कार्रवाई भी करेगा।

ट्विटर ने नवंबर में घोषणा की थी कि वह 2021 की शुरुआत में खातों के सत्यापन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करेगी। अपनी सत्यापन नीति के मसौदे पर ट्विटर ने आम लोगों से 24 नवंबर से आठ दिसंबर के दौरान प्रतिक्रियाएं मांगी थीं।

कंपनी ने करीब तीन साल पहले अपने सार्वजनिक सत्यापन कार्यक्रम को रोक दिया था। कंपनी का कहना था कि लोगों को लगता है कि यह प्रक्रिया मनमानी है और इससे काफी असमंजस होता है।

ट्विटर ने ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘सार्वजनिक प्रतिक्रिया के दो सप्ताह के दौरान हमें 22,000 से अधिक सर्वे प्रतिक्रियाएं मिलीं। इससे हमने यह सीखा है कि हम अपनी नीति में कैसे सुधार कर सकते हैं। हम इस नीति का प्रवर्तन 20 जनवरी, 2021 से शुरू करेंगे। उसी दिन से हम स्वत: तरीके से निष्क्रिय और अधूरे खातों से सत्यापित बैज को हटाना भी शुरू करेंगे।’’

ट्विटर ने कहा कि नयी नीति से भविष्य में सुधार की बुनियाद तैयार होगी। यह सत्यपान को परिभाषित करेगी। इससे पता चलेगा कि कौन सत्यापन के पात्र है। इस कार्यक्रम को अधिक समानता वाला बनाने के लिए कुछ खातों का सत्यापन समाप्त होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

भारतीय टैलेंट का जलवा! हिंदुस्तानी छात्रों ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बनाया मजबूत, ट्रंप भी हुए मुरीद

Pulwama Attack 6th Anniversary: आज है पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की छठीं बरसी, जानें इस काले दिन की पूरी घटना के बारे में

PM Modi-Trump Video: अमेरिका में फिर दिखा मोदी मैजिक! ट्रंप ने की तारीफों की बारिश, वीडियो में देखें दोस्ती की शानदार झलक

NAM vs USA, ICC Cricket WC League 2 2023-27 Live Streaming: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में नामीबिया से भिड़ेगी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\